
सपा सांसद आजम खान (Azam khan) की कम नहीं हो रही हैं मुसीबतें.
खास बातें
- सपा आजम खान पर लगा बकरी चोरी का आरोप
- महिला ने सपा सांसद के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
- 15 अक्टूबर 2016 को हुई थी जानवरों की चोरी
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर से एमपी आज़म खान पर अब बकरी चोरी का भी मुक़दमा दर्ज हो गया है. रामपुर में एक महिला ने आजम खान के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि आजम खान के कहने पर उनके आदमियों ने उसके घर से तीन भैसे, एक गाय, एक बछड़ा और चार बकरियां लूट लीं. जानवर लूट के ले जाते वक़्त वह कह रहे थे कि सब जानवर आजम खान की गौशाला को दिए जाएंगे.
आजम खान के घर पर 5वां नोटिस, किताब, बिजली और भैंस चोरी सहित अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
महिला का आरोप है कि जानवर लूटने वालों में शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी, उस वक़्त के सीओ आले हसन और बीस पच्चीस और लोग शामिल थे. इन लोगों ने चार तोले का हार, कान के बूंदे, सोने की अंगूठी, और एक पायल भी लूट ली.
आजम खान के घर पर 5वां नोटिस, किताब, बिजली और भैंस चोरी सहित अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
एफआईआर लिखाने वाली नसीमा खातून नाम की महिला का कहना है की वह अपने परिवार के साथ वक़्फ़ के यतीमखाने में रहती थी. उसका भैस और बकरी पालने और बेचने का कारोबार था. 15 अक्टूबर 2016 को सुबह क़रीब 4.30 बजे आज़म खान ने साज़िश के तहत अपने इन लोगों को मेरे घर भेजा. इनमें शामिल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ज़ुफर फारूकी ने मेरे पति को बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे वह काफी जख्मी हो गए. इन लोगों ने मेरे घर का सारा सामान तोड़ डाला और घर के ऊपर बुलडोज़र चलवा दिया. इनका कहना था की वहां आजम खान का स्कूल बनने वाला है. जब हमलोगों ने विरोध किया तो इन्होंने कहा कि अगर विरोध किया तो घर में चरस रखने का मुक़दमा करवा कर जेल भिजवा देंगे. जब मैं इस मामले की एफआईआर लिखवाने गई तो पुलिस ने थाने से मुझे डांट कर भगा दिया.
उत्तर प्रदेश : आजम खान के बाद अब इस BJP विधायक की भैंस खोज रही यूपी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में आज़म खान समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 452, 427, 389, 395, 448, 304, 506 और 120 बी के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है. आज़म खान पर पिछले कुछ वक़्त में 80 से ज़्यादा मुक़दमे क़ायम हो चुके हैं. इनमें ज़मीन क़ब्ज़ा करने, किताब चोरी, बिजली चोरी और गाय भैंस और बकरी चोरी तक मुक़दमे हैं. सरकार ने उन्हें भू माफिया भी घोषित कर दिया है.
VIDEO: आजम खान के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, हाल ही में दर्ज हुए 66 मुकदमे