
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नगरीय निकायों के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों से भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित महापौरों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में नगर निकायों में मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा हम सबका दायित्व है कि प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों को मजबूती प्रदान करें.
उन्होंने यह भी कहा कि सभी जीते हुए प्रत्याशी अपने-अपने नगरीय निकायों में सुशासन तथा विकास को साकार करने की दिशा में आप संकल्प पत्र में घोषित प्राथमिकताओं पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. मुख्यमंत्री ने जीते हुए नगर निकाय अध्यक्षों के प्रशिक्षण की बात भी कही.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)