
प्रतीकात्मक तस्वीर
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता का उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज करने वाले जिला अस्पताल के तत्कालीन चिकित्सक प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को परिजन डॉ. उपाध्याय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें
Night Shift के दौरान लेडी डॉक्टर्स ने किया धमाकेदार डांस, 9 दिन में 130 डिलीवरी करके ऐसा मनाई खुशी - देखें Video
कोई ‘मिक्सोपैथी’ नहीं, आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं अच्छी तरह प्रशिक्षित : आयुष मंत्री नाईक
डॉक्टर्स ने खास अंदाज़ में बनाया Pawri वीडियो, बोले- 'यह कोरोना है, आपको पार्टी नहीं करनी है...' - देखें Viral Video
गौरतलब है कि माखी कांड मामले में पीड़िता के पिता की जेल में पिटाई के बाद जिला अस्पताल लाये जाने पर उपाध्याय ने ही उनका इलाज किया था. बाद में जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. इस मामले में उपाध्याय पर लापरवाही के आरोप लगे थे और उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उन्हें अभी कुछ माह पूर्व ही फतेहपुर में तैनाती दी गई थी.
परिजनों ने बताया कि आज सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह मधुमेह से पीड़ित थे. उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)