प्रतीकात्मक फोटो.
यूपी के फिरोजाबाद में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट दी. इससे कई घंटे थाने में अंधेरा छाया रहा. एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. हालांकि, अधिकारियों से बातचीत होने के बाद बिजली चालू की गई.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, बुजुर्ग को थमाया 128 करोड़ रुपये का बिल
सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लाइनमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था. रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया. यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल में गड़बड़ी के चलते BJP विधायक और SDM के बीच बहस, लगाए 'हाय-हाय' के नारे- देखें Video
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपये बकाया होने के कारण काट दी. लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी. इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी.
Advertisement
Advertisement