
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर बलात्कार का मामला चल रहा है (फाइल फोटो)
खास बातें
- गायत्री प्रजापति सपा सरकार के कद्दावर नेता और मंत्री रहे हैं
- गायत्री प्रजापति गैंगरेप में इन दिनों जेल में बंद हैं
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री को गिरफ्तार किया गया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के दो सहयोगियों ने विशेष पॉक्सो अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों आरोपियों अमरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू और विकास वर्मा को जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन बाद में उच्च न्यायालय ने इस आदेश को रोक दिया था जिसके बाद से दोनों फरार थे.
यह भी पढ़ें
विजय माल्या अवमानना केस: सरकार ने SC में बताया, 'ब्रिटेन में कानूनी जटिलताओं के कारण प्रत्यर्पण में हो रही देर'
चार धाम प्रोजेक्ट: सरकार का SC में हलफनामा, परियोजना के लिए सड़क की चौड़ाई 10 मी. रखने का लिया पक्ष
पालघर मामले की जांच पूरी, पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई : महाराष्ट्र सरकार ने SC को दी जानकारी
सामूहिक बलात्कार मामले में प्रजापति की जमानत पर रोक लगाते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस को उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया था.
आरोपी उच्चतम न्यायालय गए थे लेकिन न्यायालय ने उनसे उच्च न्यायालय से संपर्क करने को कहा था. उच्च न्यायालय में इन याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख 26 मई के लिए सूचीबद्घ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)