प्रतीकात्मक फोटो.
यूपी के बलिया जिले में हरियाणा से तस्करी के जरिए बिहार ले जाई जा रही 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पुलिस ने यहां जब्त कर ली है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ट्रक से लेकर बिहार जा रहा है. इस पर पुलिस ने बिहरा-हरपुर मार्ग पर घेराबंदी की और अवैध शराब लदी ट्रक को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेकर 234 पेटी शराब बरामद की. इन पेटियों में 6960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब थी. इन पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा’ लिखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विंध्याचल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह बलिया जिले का रहने वाला है.
Advertisement
Advertisement