
खास बातें
- कुमार विश्वास ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर दी बधाई.
- ट्विटर पर कई नेताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बधाई दी.
- शुक्रवार को पूरे दिन भर UP Civic Polls 2017 हैशटैग ट्रेंडिंग में रहा
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने भाजपा को विजयी होने और विपक्ष में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के आने की शुभकामनाएं तो दी, साथ ही अपने सहयोगी नेता संजय सिंह को यूपी में सीट हासिल करने की बधाई दी. ट्विटर पर कुमार विश्वास ने लिखा कि 'विजयी भाजपा और विपक्ष में आई बीएसपी को बधाई. भाई संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं, दिल्ली के विधायकों, मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में जो दिन-रात प्रचार किया, उसके लिए साधुवाद. हम एक कदम आगे बढ़े.
पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव में BJP की धूम, गाजियाबाद के वार्ड नं. 76 से शिवानी सिंह सोलंकी को मिली जीत
विजयी @BJP4India और विपक्ष में आई BSP को बधाई
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 1, 2017
भाई @SanjayAzadSln के नेतृत्व में @AamAadmiParty के कार्यकर्ताओं,नेताओं,दिल्ली के विधायकों,मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उ०प्र० में जो दिन-रात प्रचार किया,उसके लिए साधुवाद.हम एक क़दम आगे बढ़े#UPCivicPolls2017
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी बहुमत के जीत पर ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बड़े मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि 'उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई, यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों और एक सुरक्षित समाज व भ्रष्टाचार रहित प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाती है.' वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट किया कि 'यूपी के निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई. यूपी की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अटूट भरोसा है.'
यूपी के निकाय चुनावों में @BJP4India की शानदार जीत पर सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी @myogiadityanath को हार्दिक बधाई। UP की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया कि देश की जनता को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी @narendramodi के कुशल नेतृत्व पर अटूट भरोसा है। #UPCivicPolls2017
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 1, 2017
उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में @BJP4UP की अभूतपूर्व जीत के लिये बधाई, यह विजय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi और मुख्यमंत्री @mYogiAdityaNath जी द्वारा किये गये विकास कार्यों और एक सुरक्षित समाज व भ्रष्टाचार रहित प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाती है।#UPCivicPolls2017
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 1, 2017
पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा के बाद यूपी निकाय चुनाव में भी मोदी-योगी का करिश्मा जारी
Massive Victory for @BJP4UP in the #UPCivicPolls2017
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) December 1, 2017
Congratulations @myogiadityanath and all the @BJP4India karyakartas for their efforts. @AmitShah.
People have given another mandate supporting the pro poor, developmental policies of PM @narendramodi
बता दें कि राजीव प्रताप रूडी, पूनम महाजन समेत देशभर कई मंत्री और नेताओं ने बीजेपी की जीत पर बधाई दी. भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं है. कई फोटो, कार्टून और वीडियो आ रहे हैं. शुक्रवार को पूरे दिन भर UP Civic Polls 2017 हैशटैग ट्रेंडिंग में रहा.Congratulations Team @BJP4UP , CM Shri @myogiadityanath ji & all karyakartas on a resounding victory in #UPCivicPolls2017
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) December 1, 2017
Thanks to the people of Uttar Pradesh for trusting us.
ये बधाई हैं या तंज?
— Akash Bhardwaj (@cbhardwaj532) December 1, 2017
VIDEO: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जीत के बाद दिया बयानसाधुवाद दे रहें हैं या मजे ले रहे हैं सर जी?
— Brajendra 🇮🇳 (@kbrajendra111) December 1, 2017