
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो).
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के चलते बुधवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजी पीजीआई) में भर्ती कराया गया है. पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की चिकित्सा जांच चल रही है.
उन्होंने बताया कि उनका अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी कराया गया है तथा डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अग्रवाल ने बताया कि मुलायम की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि 79 वर्षीय मुलायम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)