
घटना स्थल की तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल हाइवे-28 पर एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लेंटर गिर गया है. एएनआई के मुताबिक 4 लोगों के घायल और 2 लोग मलबे के नीचे दब गये. हालांकि जिले के डीएम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि घटना में एक ही शख्स घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 7 से 7.30 बजे की है. डीएम राजशेखर की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रशासन ने ठेकेदार और स्थानीय लोगों से बात की है जिसमें एक ही शख्स के घायल होने की खबर मिली है और राहत-बचाव का काम जारी है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
बस्ती में हुये हादसे की तस्वीर
Basti: Rescue operation is still underway at the site where lintel of a flyover on National Highway 28 collapsed in Basti earlier this morning. CM Yogi Adityanath has ordered the local administration for an immediate rescue operation & to resume the traffic. pic.twitter.com/9c4GVCAFSu
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2018
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टला एक और बड़ा हादसा, फ्लाईओवर का प्लेट गिरा
वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में नेशनल हाइवे-31डी पर बन रहे रेलवे फ्लाईओवर के गाडर का एक हिस्सा गिया. गनीमत इस बात की है इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
सिलीगुड़ी की तस्वीर
Siliguri: A portion of National Highway-31D's railway flyover guarder collapsed in Goaltuli, early morning today. No casualties have been reported. Restoration work underway. #WestBengalpic.twitter.com/gYUeJrB6Lb
— ANI (@ANI) August 11, 2018
वाराणसी : फ्लाइओवर हादसे में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंची
गौरतलब है कुछ महीने पहले ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की हुई जांच के बाद कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.