प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही काशीवासियों को लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी में अपने लगभग पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढे गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में डीजल इंजन से परिवर्तित हुये इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई . इसके अलावा उन्होंने संत रविदास मंदिर में पूजा की.
PM Modi Varanasi Visit LIVE Updates:
यह भी पढ़ें
-आपने देखा होगा कि पहले 10 वर्ष के बाद कर्जमाफी का ढिंढोरा पीटा जाता था और 50-55 हज़ार करोड़ रुपए की कर्जमाफी की जाती थी.अब जो योजना हमने बनाई है, इससे 10 वर्ष में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे पहुंचेंगे: पीएम नरेन्द्र मोदी
-सड़क और रेलवे से जुड़े जितने भी काम बनारस और आसपास के क्षेत्रों में हो रहे हैं, इससे आवाजाही आसान होने के साथ ही किसानों को और व्यापारियों को लाभ मिल रहा है. बनारस में और पूर्वांचल में नए-नए उद्यमों के लिए रास्ते खुल रहे हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी
-सड़क और रेलवे से जुड़े जितने भी काम बनारस और आसपास के क्षेत्रों में हो रहे हैं, इससे आवाजाही आसान होने के साथ ही किसानों को और व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। बनारस में और पूर्वांचल में नए-नए उद्यमों के लिए रास्ते खुल रहे हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी
-आज जिन दो बहुत बड़े कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण हुआ है, उनमें से एक BHU में है और दूसरा लहरतारा में बना है. BHU का कैंसर अस्पताल तो सिर्फ 10 महीने में ही तैयार किया गया है: पीएम नरेन्द्र मोदी
-दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, वंदे-भारत एक्सप्रेस को कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, वो बहुत दुखद है.क्या वन्दे भारत ट्रेन बनाने वाले इंजीनियर और technician को अपमानित करना उचित है?: पीएम
-बनारस में तीन हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण किया गया हैः पीएम मोदी
-आज शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. मैं पूरे राष्ट्र को शुभकामनाएं देता हूं. शिवाजी महाराज ने अपने सुशासन से वह पथ दिखाया था, जिस पर हम चलकर एक सफल राष्ट्र बन सकते हैंः पीएम मोदी
- बाबा विश्वनाथ, मां गंगे से मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं. ः पीएम मोदी
- 'चलता है' की मानसिकता बन गई थी, हमने लोगों का रूख बदलने का प्रयास किया: प्रधानमंत्री मोदी
- शिक्षा, आय, दवा, सिंचाई की उपलब्धतता सुनिश्चित करने और जन शिकायतों के समाधान के लिए हमने ‘पंचधारा' पर ध्यान केंद्रित किया: प्रधानमंत्री मोदी
- उन लोगों की पहचान करें जो अपने स्वार्थ के लिए जातिवाद फैलाते हैं, उसे बढ़ावा देते हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, "सरकारें आती गईं, बातें करती रहीं, लेकिन आपकी आशाएं कभी पूरी नहीं हुईं... उन्हें पूरा करने की दिशा में आज एक मंगलकार्य का आरंभ हुआ है..."
Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects in Varanasi, says, "Sarkarein aati gai, baatein karti rahi. lekin aapki aasha kabhi poori nahi hui. Uska pura karne ki taraf aj ek mangal karya ka aarambh hua hai." pic.twitter.com/GMWeq0Hkzk
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
- पीएम मोदी: हम सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें गुरुओं, संतो और ऋषियों-मुनियों का मार्गदर्शन मिला. गुरुओं का ये ज्ञान और महान परम्परा ऐसे ही हमारी पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहे, इसके लिए भी हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है.
- संत रविदास जी के आशीर्वाद से न्यू इंडिया में बेईमानी के लिए, भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं. ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी.- पीएम मोदी
- हमारे नौजवान साथी जो डिजिटल इंडिया के युग में सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था का हिस्सा बन रहे हैं, हम उनके साथ मिलकर वर्तमान स्थिति को बदलने वाले है. हमें उन लोगों को पहचानना होगा, जो अपने स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए जात-पात का मुद्दा उठाते हैं- पीएम मोदी
आज वाराणसी में जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन होगा, उन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिलने वाला है। हमारी सरकार का हर कदम, हर योजना पूज्य संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #BadalRahiHaiKashipic.twitter.com/3M3TdTg5F5
— BJP (@BJP4India) February 19, 2019
- गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं- पीएम मोदी
- आज वाराणसी में जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन होगा, उन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिलने वाला है. हमारी सरकार का हर कदम, हर योजना पूज्य संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप है: पीएम मोदी
- गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए. हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है: पीएम
गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है: पीएम नरेन्द्र मोदी #BadalRahiHaiKashipic.twitter.com/7lFKuoJmSL
— BJP (@BJP4India) February 19, 2019
- संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ो लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है: पीएम नरेन्द्र मोदी
- 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है: पीएम नरेन्द्र मोदी
2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है: पीएम नरेन्द्र मोदी https://t.co/uShxyqvpUu#BadalRahiHaiKashipic.twitter.com/AjwI6Glafh
— BJP (@BJP4India) February 19, 2019
- पीएम ने कहा- संत रविदास के पथ पर चल रहे हैं.
- वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Ravidas Temple. pic.twitter.com/bHRIOeRQzZ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में डीजल इंजन से परिवर्तित हुये इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई.
Prime Minister Narendra Modi flags off the world's first Diesel to Electric Converted Locomotive at Diesel Locomotive Works (DLW) campus in Varanasi pic.twitter.com/cpH9H0y6ov
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) कैम्पस में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की.
Prime Minister Narendra Modi interacts with Divyangs (persons with disabilities) at Diesel Locomotive Works (DLW) campus in Varanasi pic.twitter.com/iHxproHxhL
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
रखता है जो हौंसला आसमान छूने का, उसको नहीं होती परवाह गिर जाने की।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) February 19, 2019
दुनिया में हर चीज़ ठोकर खाकर टूट जाती है, बस एक सफलता है जिसे ठोकर खाकर प्राप्त किया जा सकता है।।
कुछ ऐसे अंदाज़ में काशी में दिव्यांगों ने किया स्वागत पीएम @narendramodi का!! pic.twitter.com/0cx8oCqveV
प्रधानमंत्री मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच कर टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी औढे गांव जाएंगे. वहां मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजन से भी मुलाकात कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। #BadalRahiHaiKashi
— BJP (@BJP4India) February 19, 2019
लाइव देखें
➡︎ https://t.co/vpP0MI6iTu
➡︎ https://t.co/jtwD1yPhm4
➡︎ https://t.co/lcXkSnweeNpic.twitter.com/lHhrDqCEx9
एचडी कुमारस्वामी का PM नरेंद्र मोदी पर पलटवार - क्या BJP का नीतीश कुमार से गठबंधन पवित्र है?
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई आला अधिकारियों ने सभा स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे. बम निरोधक दस्ते ने मैदान के चप्पे-चप्पे की छानबीन की. विधायक सुरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी स्थलों का दौरा किया.
बिहार में बोले PM मोदी- जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में भी है
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को वाराणसी को 2,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एसपीजी ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर नियंत्रण बना लिया है.' विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) ने स्थानीय अधिकारियों संग बैठक की. इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया.
(इनपुट- एजेंसियां)
VIDEO- पीएम मोदी ने बिहार को दी सौगात