मीरा कुमार (फाइल फोटो)
विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने शुक्रवार को लखनऊ में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से उनके आवास पर मुलाकात की. मायावती ने मीरा कुमार का जोरदार स्वागत किया. मायावती के साथ बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे. मीरा कुमार के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी और कांग्रेस नेता शकील अहमद भी मौजूद रहे.
मुलाकात के दौरान मीरा कुमार ने मायावती से अपने लिए समर्थन की अपील की. मीरा कुमार देर शाम तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगेंगी. इसके साथ ही वह रालोद और दूसरे सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर समर्थन जुटाएंगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement