
उत्तर प्रदेश में इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बुर्का से ढके जाने पर बवाल.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला इलाके में अज्ञात लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की एक प्रतिमा को बुर्का से ढक दिया. घटना से नाराज कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इस घटना की जांच की मांग की. जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुर्का हटाया गया. उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, हंगामा सोमवार को तब शुरू हुआ, जब सुबह की सैर पर निकले लोगों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर काला कपड़ा पहनाए देखा. इन लोगों ने दूसरे लोगों को सूचना दी और कुछ ही समय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता वहां जमा हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते थे, लेकिन हम उनकी पहचान करेंगे और कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत उन पर मामले दर्ज करेंगे.'
असहिष्णुता और सत्ता के अहंकार के कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं।
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) June 3, 2019
स्व. इंदिरा जी की महानता ऐसे प्रयासों से ज़रा भी प्रभावित नहीं होगी लेकिन योगी सरकार में हालात ये हैं कि जिन नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी - उनकी स्मृतियां भी सुरक्षित नहीं।https://t.co/k4elTVwfWFpic.twitter.com/Vw3ss9Mc2V
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी इस घटना की निंदा की. राज बब्बर ने ट्वीट किया, 'असहिष्णुता और सत्ता के अहंकार के कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं. स्व. इंदिरा जी की महानता ऐसे प्रयासों से ज़रा भी प्रभावित नहीं होगी, लेकिन योगी सरकार में हालात ये हैं कि जिन नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी - उनकी स्मृतियां भी सुरक्षित नहीं.
(इनपुट: IANS)