
सपा प्रमुख अखिलेश यादव.
खास बातें
- हाल में सपा को राज्य में मिली करारी हार
- हार के बाद पार्टी के कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी
- अब अखिलेश पार्टी को मजबूत करने में जुटे
यूपी में सत्ता से हटने के बाद समाजवादी पार्टी एक बार फिर लोगों से जुड़ने के प्रयास कर रही है. अब समाजवादी पार्टी बुधवार क्रांति दिवस को 'देश बचाओ देश बनाओ' दिवस के रूप में मनाएगी. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, '9 अगस्त को क्रांति दिवस पर समाजवादी पार्टी ‘देश बचाओ देश बनाओ‘ दिवस मनाएगी.'
उन्होंने कहा कि इस मौके पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में जनसभाओं का आयोजन करके भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अब सपा की नई पौध तैयार हो रही, पार्टी और मजबूत होगी : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फैजाबाद में आयोजित एक मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
VIDEO : बीजेपी ने विपक्षी नेताओं को अपने पाले में खींचा
चौधरी ने बताया कि अखिलेश फैजाबाद में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में भाग लेंगे.