
हाथरस में पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Hathras Gang Rape Case: हाथरस में पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दे दी है. पीड़ितों को सुरक्षा राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैय्या की धमकी के बाद दी गई है. हाथरस पुलिस ने पंकज के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है. हाथरस के एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार को और सुरक्षा दे दी गई है. आठ सीसीटीवी कैमरे घर में लगाए गए हैं. तीन लेयर सिक्युरिटी दी गई है.
यह भी पढ़ें
IGNOU Admit Card 2021: असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी ऑफिसर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक
जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा घटाने के बजाए भंडारा आग जैसे मामलों की ओर ध्यान लगाए महाराष्ट्र सरकार : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र सरकार ने देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे समेत कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा कम की, BJP भड़की
राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैय्या ने धमकी है कि ''हाथरस में राजनीति करने नेता न आएं. उसने कहा है कि आप लोगों ने हाथरस का नाम अपनी राजनीति के लिए बदनाम किया है. जब तक कोई दोषी या निर्दोष साबित न हो राजनीति न करें. इसे मेरा निवेदन समझ लें या धमकी. अगर इसके बाद भी आए तो बिना पिटे, सिर फटे या गाड़ी टूटे वापस नहीं लौट पाओगे. मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगा.''
हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को और सुरक्षा दे दी गई है. आठ सीसीटीवी कैमरे घर में लगाए गए हैं, तीन लेयर सिक्युरिटी दी गई है. मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. घर में आने जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. वायरल वीडियो में तमाम पार्टी नेताओं को हाथरस ना आने की चेतावनी देने वाले पंकज के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.