
यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (फाइल फोटो)
खास बातें
- सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है
- कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा था कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ पर्याप्त सबूत
- पूर्व मंत्री पर गैंगरेप का आरोप है
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने अपना जवाब दखिल कर जमानत का विरोध किया था. कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा था कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. अगर जमानत मिलती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और जांच में बाधा पहुंचा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रजापति के वकील ने कोर्ट को बताया था कि वो पिछले एक साल से जेल में हैं लिहाजा उन्हें जमानत दे दी जाए.
VIDEO : कई दिनों से फरार चल रहे सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति गिरफ्तार