सहारनपुर जिले में मंगलवार को मल्हीपुर रोड पर हुई थी हिंसा
हिंसा में मारे गये व्यक्ति का नाम आशीष
पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को मल्हीपुर रोड पर हुई हिंसा में मारे गये आशीष के परिजनों को राज्य सरकार ने 15 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद दुबे ने बताया कि शब्बीरपुर में हुए बवाल को लेकर लखनउ से ग्रह सचिव मणि प्रसाद, एडीजी कानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा, महानिरीक्षक :आईजी: एसटीएफ अमिताभ यश, डीआईजी सुरक्षा विजय कुमार भूषण ने सहारनपुर पहुंचकर डीआईजी सहारनपुर जितेन्द्र साही, एसएसपी शामली, मुजफरनगर और सहारनपुर के आला अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा की.
उन्होंने इसके साथ ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
एसएसपी दुबे ने बताया कि सहारनपुर हिंसा के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई हैं और अभी तक कुल 24 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है और पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. दुबे ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.