उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में गुजरात के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 घायल
पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के ये सभी लोग कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस दमन जा रहे थे.
49 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
प्रतीकात्मक फोटो.
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे के पास रविवार तड़के सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी गुजरात के रहने वाले थे.
अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने बताया, 'दुर्घटना में गुजरात प्रांत में दमन के रहने वाले राय सोनी (37), अक्षय सोनी (31) और सूरज सोनी (28) की मौत हो गई, जबकि कार चालक वीरेंद्र और विनय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.' उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के ये सभी लोग निजी कार में सवार होकर यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस दमन जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब सड़क पर खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कार टकरा गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया, मृतकों के परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी दे दी गई है और शवों को कब्जे में ले लिया गया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है.