
ताजमहल (फाइल फोटो).
ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ‘ड्रोन’ उड़ता देखा गया, जिसके बाद उसे कब्जे में ले लिया गया और इस सिलसिले में पूछताछ के लिए एक विदेशी पर्यटक को हिरासत में लिया गया.
यह घटना ताजमहल के मेहताब बाग की है. सीओ, ताज सुरक्षा, मोहसिन खान के मुताबिक तुर्की के पर्यटक इमरान कान काया (32) ने बताया कि उसने जानकारी के अभाव में यह ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाया था. उसे यह जानकारी नहीं थी कि ताजमहल या उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है.
उन्होंने बताया कि पर्यटक ने इस घटना को लेकर माफी मांगी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
VIDEO : बदरंग हो रहा ताजमहल, कोर्ट ने लगाई फटकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(इनपुट भाषा से)