
सहारनपुर सड़क दुर्घटना : पुलिस ने कहा था- गाड़ी गंदी हो जाएगी...
खास बातें
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंभीर रूप से घायल थे दो किशोर
- दोनों की बाद में हो गई मौत
- पुलिस ने गाड़ी से हॉस्पिटल ले जाने से मना कर दिया था
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंभीर रूप से घायल दो किशोरों को अस्पताल ले जाने से कथित रूप से मना करने पर डायल 100 पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों का कथित रूप से यह कहना था कि खून से गाड़ी गंदी हो जायेगी. सहारनपुर के एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात अर्पित खुराना (17) और उसका दोस्त सन्नी (17) बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी बेरी बाग इलाके मे मंगलनगर चौक पर इनकी बाइक अनियन्त्रित होकर एक खम्बे से टकरा गई और पास स्थित एक नाले मे गिर गई.
यूपी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत
आसपास के लोगों ने तुरन्त ही इन दोनों किशोरों को नाले से बाहर निकाला तो वे खून से लथपथ थे. लोगों ने डायल 100 को सूचित किया. लोगों ने बताया कि डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियो ने घायल किशोरों को अपनी गाडी मे बैठाकर अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.
बाद में दोनों घायलों को टैम्पो के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
VIDEO - मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पिटाई
एसपी ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डायल 100 पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल इन्द्रपाल सिह, कांस्टेबल पंकज कुमार और चालक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.
इनपुट-भाषा