
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाने के जहानाबाद रोड की घटना.
- नमस्ते इंडिया के चिलिंग प्लांट का बॉयलर फटने से हुआ हादसा.
- सुपर वाइजर को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर भर्ती किया गया.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाने के जहानाबाद रोड में स्थित नमस्ते इंडिया के चिलिंग प्लांट का बॉयलर फटने से सुपर वाइजर खौलते पानी से गंभीर रूप से झुलस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर वाइजर को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. नमस्ते इंडिया (दूध डेयरी) के चिलिंग प्लांट दूध के केन धुलने के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है. इस कारण प्लांट में पानी गर्म करने के लिए बॉयलर लगा हुआ है. इसमें गर्म पानी भरा रहता है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में NTPC में बॉयलर फटने से अब तक 30 लोगों की गई जान
प्लांट में तैनात सुपरवाइजर राज बहादुर बॉयलर के पास खड़े कोई काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर फट गया, जिससे गर्म पानी सुपरवाइजर के ऊपर गिर गया. झुलसे सुपर वाइजर को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है. दूध डेयरी के स्थानीय प्रबंधक सौरभ गुप्ता ने सुपरवाइजर के गर्म पानी से झुलसने और बॉयलर फटने की घटना की पुष्टि की है. सुपरवाइजर को इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
VIDEO : रायबरेली में एनटीपीसी के बॉयलर में हुए धमाके के ठीक बाद का वीडियो मिला
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)