
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के बाद उनके पदों से हटा दिया है. यह जानकारी प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा लगभग सात करोड़ रुपये की सरकारी भूमि की हेराफेरी करने का प्रयास करने में एसडीएम फर्रुखाबाद बसंत कुमार गुप्ता आरोपी हैं. उनपर वाराणसी में तैनाती के दौरान सरकारी जमीन को खुर्दबुर्द करने के प्रयास का आरोप है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक निदेशक पद पर तैनात सोहेल वाहिद अंसारी को भी उनके पद से हटाया गया है.
CM श्री @myogiadityanath जी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति निरंतर जारी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 31, 2020
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत सहायक निदेशक स्तर के एक अधिकारी को अनुशासनिक जांच में दोषी पाए जाने पर सेवा के मूल पद पर पदावनत करने के निर्देश दिए हैं।@spgoyal@sanjaychapps1@74_alok
बयान के मुताबिक अंसारी ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती थी. उन्होंने अपने भाई की भर्ती कराई थी. वह खुद उस इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य थे जिसमें उनके भाई ने इंटरव्यू दिया था और बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह उनका भाई है. बयान में कहा गया कि मामले की जांच के बाद अंसारी को दोषी पाया गया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)