यूपी पुलिस का अधिकारी (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रेल की पटरी पर एक प्रेमी युगल के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए. पुलिस इसे 'ऑनर किलिंग' का मामला मानकर जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह ने बताया क्रिकल घुटई और हरपालपुर रेलवे स्टेशन के मध्य गेट के पास रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में कटे युवक और युवती के शव बरामद हुए. शवों की पहचान असलम (24) और आशिया उर्फ गुड़िया (20) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि मृत युवक रेलवे विभाग में गैंगमैन के पद पर तैनात था और दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. युवक का शव नग्नावस्था में था. पुलिस इसे 'ऑनर किलिंग' का मामला मानकर जांच कर रही है. बहरहाल, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
Advertisement
Advertisement