(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव में मंगलवार को एक सूखे तालाब के गड्ढे में दबकर दो मासूमों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया, 'गांव के लोगों ने सूखे तालाब से मिट्टी खोद कर गड्ढा बना दिया था. मंगलवार की दोपहर बाबूराम का बेटा अंकुश (6) और बेटी दीपांजलि (4) उसी में खेलने चले गए. वहां अचानक मिट्टी धंस गई और दोनों उसी के नीचे दब गए.'
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में बच्चों की मौत पर बोले आजम खान, 'बेहद जघन्य अपराध हुआ है'
उन्होंने बताया कि 'ग्रामीणों ने जब तक मिट्टी हटा कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला, दम घुटने से दोनों की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.'
VIDEO : रायपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मासूमों की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement