
(फाइल फोटो)
खास बातें
- नोटबंदी के कारण कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा था.
- मंत्री ने कहा कि जब वह अपनी कहानी सुना रहा था, वह गिर गया.
- कहा, पार्टी कार्यकर्ता उसे मेरी कार में दून अस्पताल के आईसीयू में ले गए.
नोटबंदी के कारण नुकसान होने का दावा करने वाला एक ट्रांसपोर्टर शनिवार को यहां कथित रूप से जहर खाने के बाद भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जमीन पर गिर गया. मंत्री ने कहा कि काठगोदाम की नई कालोनी के रहने वाले प्रकाश पांडेय ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्टर है और उसे नोटबंदी के कारण कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा. उनियाल ने कहा कि उस व्यक्ति ने कहा कि वह फाइनेंस कंपनियों से लिए गए रिण का भुगतान नहीं कर पाया और वह उसके रिण के ब्याज की छूट मांगने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिख चुके हैं. यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी के कारण महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की मंत्री ने कहा कि जब वह अपनी कहानी सुना रहा था, वह गिर गया. पार्टी कार्यकर्ता उसे मेरी कार में दून अस्पताल के आईसीयू में ले गए. उनियाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने पार्टी कार्यालय आने से पहले जहर पी रखा था. अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि पांडेय की हालत गंभीर है और उन पर नजर रखी जा रही है. VIDEO : यूपी में कथित गैंगरेप पीड़ित ने थाने में खाया जहर (हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)यह भी पढ़ें
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने पत्रकारों से पूछा, आपका मूड कैसा है? देखें VIDEO
RBI की रिपोर्ट पर विपक्ष के आरोपों पर BJP का पलटवार, सरकार ने गिनाए नोटबंदी के ये 5 फायदे
कांग्रेस ने नोटबंदी पर BJP को घेरा, कहा- अमित शाह जिस कॉपरेटिव बैंक के निदेशक रहे वहां जमा हुए सबसे ज्यादा पैसे