
घटना का वीडियो मोबाइल से एक चश्मदीद ने बनाया है
उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो कारें और एक ऑटो बारिश के पानी में समा गए. हालांकि सभी गाड़ियों में बैठे लोग पहले ही बाहर निकल गए थे, जिससे उनकी जान बच गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सफेद रंग की कार जिस तरह से पानी में पूरी तरह डूब जाती, अगर कोई में उसमें अंदर होता तो निश्चित तौर पर उसकी जान चली जाती क्योंकि पानी के साथ-साथ मलबा भी कार के अंदर घुस गया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कई भारी बारिश हो रही है.
#WATCH: Passengers in 2 cars & auto rickshaw escape just before 1 of the cars on flooded street gets washed away in water in Haldwani. The second car was also washed away after some time. #Uttarakhandpic.twitter.com/9C9J7nZadH
— ANI (@ANI) July 30, 2018
हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने की वजह से यमुना उफान पर, दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा
इस घटना का वीडियो मोबाइल से किसी ने चश्मदीद ने बनाया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है मलबे के साथ पानी का बहाव काफी तेजी से कारों से टकराता है. इससे उनमें बैठे हुये लोगों को अंदाजा हो जाता है कि कार से बाहर ही जाना ठीक रहेगा. लेकिन उनके सामने दिक्कत थी कि कार का दरवाजा पानी के बहाव की वजह से खुल नहीं रहा था. कोई रास्ता न देख ये सभी लोग खिड़की से बाहर आये.
ICU में मछलियां तैर रही हैं
सबसे सफेद कार हुंडई सेंट्रो से कई लोग निकले इसके बाद लाल कार हुंडई आई-20 से बाहर निकला एक शख्स ऑटोरिक्शा की छत पर बैठ गया. इसके बाद दोनों कारें तेज बहाव में बह गईं.