महान खिलाड़ियों ने विराट कोहली को बताया खास, मियांदाद और मैकेनरो से की तुलना

महान खिलाड़ियों ने विराट कोहली को बताया खास, मियांदाद और मैकेनरो से की तुलना

विराट कोहली की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

कपिल देव, वसीम अकरम और सौरव गांगुली जैसे महान क्रिकेटरों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तुलना महान टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो से की है। पूर्व कप्तान गांगुली ने 'आज तक सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव' में कहा, वह खास खिलाड़ी है। वह टीम को एकजुट करता है। आपके पास रोहित शर्मा, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटर हैं लेकिन पिछले छह साल से विराट जिस तरह से खेला है, वह दूसरे ही स्तर का खिलाड़ी है।

गांगुली ने कहा, 'उसने दुनिया भर में रन बनाए हैं और वह मैच विनर है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह मोहम्मद आमिर के स्पैल को झेलते हुए टीम को जीत तक ले गया।' गांगुली ने कहा, 'एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके लगातार दो शतक भूले नहीं जा सकते। वह टीम को बांधता है और यही वजह है कि उसका महत्व दूसरों से अधिक है।'

कपिल देव और अकरम ने मैदान पर कोहली की आक्रामकता की तारीफ की। अकरम ने कहा, 'उसे पंगा लेना पसंद है और इसी वजह से वह और बेहतर खेलता है। इंजमाम को याद होगा कि 1999 में मैंने टीम से कहा था कि यदि दर्शक आपकी हूटिंग कर रहे हैं तो इसके मायने हैं कि आप अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। विराट भी ऐसा ही सोचता है। यह बेहतरीन सोच है।'

कपिल ने कहा कि कोहली उन्हें मैकेनरो और जावेद मियांदाद की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, 'विराट मुझे मैकेनरो की याद दिलाता है। उसे हमेशा शरारत सूझती है। इन लोगों को पंगा लेना पसंद है और ये अपना खेल दूसरे स्तर तक ले जाते हैं। मैकेनरो को भी अंपायरों से लड़ने का शौक था। दूसरा उदाहरण जावेद है। उसे भी पंगा लेना पसंद था।' इस पर अकरम ने कहा, 'वो अभी भी पंगे लेते हैं।'

इंजमाम उल हक ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को कोहली जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'मौजूदा पाकिस्तानी टीम में प्रेरणा का अभाव है। इसे कोहली जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है जो मोर्चे से अगुवाई करके दूसरों को प्रेरित करे। पाकिस्तान में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कोहली जैसा बड़ा खिलाड़ी चाहिए, जैसे हमारे दौर में वसीम भाई थे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)