आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए फिट हुए डेल स्टेन

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए फिट हुए डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्‍टेन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेल रहे स्टेन ने 10 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लेकर अपनी फिटनेस का सबूत दिया।

कंधे की चोट से वापसी के बाद स्टेन का ये पहला मैच था। मैच के बाद स्टेन ने मीडिया से बात करते हुए अपने आप को पूरी तरीके से फिट बताया। स्टेन ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने को तैयार हूं। चोट के बारे में जो भी बातें थी, वह अब पुरानी हो गई हैं।'

स्टेन ने कहा, 'मैं पिछले तीन हफ़्तों से फ़िट महसूस कर रहा हूं इसलिए मैं घरेलू मैच खेलने के लिए तैयार हुआ। अगर मैं चोटिल होता तो मैच नहीं खेल सकता था। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने के लिए तैयार हूं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ल्ड कप से पहले अफ़्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4, 6 और 9 मार्च को 3 टी-20 मैच खेलेगी, जो टीम की वर्ल्ड की तैयारी का हिस्सा है। 32 साल के अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने मैच में स्विंग और पेस दोनों के साथ गेंदबाज़ी की, जिसके बाद फ़ैन्स को उनकी फ़िटनेस पर भरोसा हो गया होगा। स्टेन पिछले साल भारत के दौरे से चोटिल चल रहे थे। अनफ़िट होने की वजह से वो अफ़्रीकी टीम के लिए 8 टेस्ट मैच नहीं खेल सके।