भारत ने सेमीफाइनल में मूल नियमों की अनदेखी की : शेन वार्न

भारत ने सेमीफाइनल में मूल नियमों की अनदेखी की : शेन वार्न

शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न के अनुसार आईसीसी विश्व टी-20 से पहले खिताब के प्रबल दावेदार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मूल नियमों की अनदेखी की भारी कीमत टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी।

वार्न ने एक समारोह में कहा, ‘‘टूर्नामेंट से पहले मैंने खिताब के दावेदार के तौर पर भारत का समर्थन किया था लेकिन उन्होंने मूल नियमों की अनदेखी की। दो नोबाल और ओस के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा।’’

भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर दो विकेट पर 192 रन बनाये लेकिन आर अश्विन और हार्दिंक पंड्या की नोबाल से लेंडल सिमन्स दो बार आउट होने से बचे। इससे वेस्टइंडीज सात विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

वार्न ने कोहली की नाबाद 89 रन की पारी के बारे में कहा, ‘‘विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। वह नंबर तीन पर टी20 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि 192 अच्छा स्कोर है लेकिन टी20 में कुछ भी हो सकता है। जब क्रिस गेल सस्ते में आउट हो गया तब मुझे लगा कि भारत जीत जाएगा। लेकिन श्रेय वेस्टइंडीज को जाता है और अब मेरी निगाह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल पर है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)