दक्षिण अफ्रीका : भारतीय मूल के गुप्ता परिवार की संपत्ति ‘फ्रीज’, करीबियों पर भी कार्रवाई

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय मूल के विवादित गुप्ता परिवार और उनके सहयोगी इकबाल मीर शर्मा की संपत्तियां ‘फ्रीज’ कर दी जिनमें पॉश इलाके में मौजूद उनके आलीशान मकान भी शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका : भारतीय मूल के गुप्ता परिवार की संपत्ति ‘फ्रीज’, करीबियों पर भी कार्रवाई

दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं पर कार्रवाई. (फाइल फोटो)

जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय मूल के विवादित गुप्ता परिवार और उनके सहयोगी इकबाल मीर शर्मा की संपत्तियां ‘फ्रीज' कर दी जिनमें पॉश इलाके में मौजूद उनके आलीशान मकान भी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) से संबद्ध जांच निदेशालय ने बृहस्पतिवार को इंटरपोल से अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी चेताली व आरती को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट ‘रेड नोटिस' जारी करने का अनुरोध किया था.

गुप्ता के करीबी मीर शर्मा प्रोविंशियल फ्री स्टेट सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के साथ सप्ताहांत जेल में बिता रहे हैं और उनकी जमानत याचिका पर सोमवार को अदालत में सुनवाई होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले आईडी के प्रवक्ता सिंडिसिवे सेबोका ने कहा था कि गुप्ता और शर्मा के 1.2 करोड़ दक्षिणी अफ्रीकी रैंड से अधिक राशि के भ्रष्टाचार में शामिल होने का पुख्ता मामला है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)