
आयरलैंड शनिवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गई है। डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में इकट्ठा हुई, जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें
ट्रेन चलाकर स्टेशन पहुंची ड्राइवर, तो बाहर निकलते ही शख्स ने गजब अंदाज में किया प्रपोज - देखें Video
खंभे के ऊपर चढ़कर बैठ गई बिल्ली, देखकर लोगों के उड़े होश, फायरफाइटर्स ने ऐसे उतारा नीचे - देखें Video
अंपायर ने पहले कहा Wide, फिर अचानक अंगुली उठाकर दिया बल्लेबाज़ को आउट, देखते रह गए लोग - देखें Video
43 क्षेत्रों में से 40 में पड़े वोटों में 62.3 फीसदी लोग इसके लिए हां कहने वाले थे। ये जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है, हालांकि सरकारी चैनल आरटीई के मुताबिक अभी गिनती चल रही है और निश्चित आंकड़ा बाद में मिलेगा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
डबलिन कैस्टल के मैदान में हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकत्रित हुए और परिणाम सामने आने पर उन्होंने सतरंगी झंडे लहराकर खुशी जताई।