विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2011

चीन ने दिया आश्वासन, पाक को मिलेगा पूरा समर्थन

बीजिंग: अमेरिका और पाक के बीच तल्ख होते रिश्तों के बीच चीन ने पाकिस्तान के राजनेताओं और सैन्य नेतृत्व को संप्रभुता एवं आंतरिक स्थिरता बनाए रखने में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है और वैश्विक तथा क्षेत्रीय मामलों में बड़ी भूमिका निभाने में अपने एक विश्वसनीय सहयोगी की मदद देने का वादा किया है। चीन के शीर्ष राजनयिक दाई बिंगुओ ने 26 नवंबर के सीमा पार नाटो हमले और गुप्त ज्ञापन को लेकर पाक सरकार और सेना के बीच खुलेआम अनबन की पृष्ठभूमि के बीच पिछले सप्ताह पाकिस्तानी नेताओं को यह आश्वासन दिया। इस हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि 24 दिसंबर को अपनी दो दिवसीय इस्लामाबाद यात्रा का समापन करने वाले बिंगुओ ने पाक नेताओं को आश्वासन दिया कि अंतराष्ट्रीय पटल पर किसी भी बदलाव के बावजूद चीन की नीति पाकिस्तान को मदद देने की नीति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, आश्वासन, पाक, समर्थन