
(फाइल फोटो)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को रक्तचाप में कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 93 वर्ष के हैं. उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. बुश के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने बताया कि बिडेफोर्ड के साउदर्न मेन हेल्थ केयर में बुश का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बुश सचेत अवस्था में हैं और उन्हें किसी तरह की असहजता महसूस नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि बुश अगले कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं.
VIDEO : दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)