
जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली.
जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली. 'डायचे वेले' की रिपोर्ट के अऩुसार शाएफर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मृत मिले. बता दें कि थॉमस शाएफर कथित रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना से होने वाले प्रभाव से परेशान थे. बता दें कि जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले हैं और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 11 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 15,510 केस दर्ज
आमलोगों को आज से लगेगा कोविड टीका, 9 बजे से CoWIN पर होगा रजिस्ट्रेशन- जानें, जरूरी बातें
Coronavirus India Updates: कोरोनावायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले आए सामने, 113 और संक्रमितों की मौत
हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर ने कहा, 'हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं.' हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है.
राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए 'दिन-रात' काम कर रहे थे. चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, 'आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)