खास बातें
- यूनान में चुनाव प्रचार के बीच एक टीवी कार्यक्रम के बहस के दौरान अति-दक्षिणपंथी गोल्डेन डाउन पार्टी के एक प्रवक्ता ने दो विपक्षी महिला नेताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
यूनान में चुनाव प्रचार के बीच एक टीवी कार्यक्रम के बहस के दौरान उस वक्त उहापोह की स्थिति पैदा हो गई, जब अति-दक्षिणपंथी गोल्डेन डाउन पार्टी के एक प्रवक्ता ने दो विपक्षी महिला नेताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे यूनान में होने वाले चुनाव से एक सप्ताह पहले यह शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना से यूनान के लोग हतप्रभ रह गए, क्योंकि वे अपने नेताओं की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि उनकी परेशानी ये लोग दूर करेंगे। मारपीट करने वाले नेता इलियास कासिदियारिस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
गोल्डेन डाउन पार्टी को बीते 6 मई को हुए चुनाव में 300 सीटों वाली संसद में 21 सीटें हासिल हुई थीं। इस पार्टी पर पहले भी एथेंस में प्रवासियों पर हमले के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि ऐसी घटनाओं में वह अपनी संलिप्तता से इनकार करती रही है। वह खुद को राष्ट्रवादी संगठन के रूप में पेश करती रही है।
कासिदियारिस एंटीना टीवी कार्यक्रम में गरमागरम बहस के दौरान कासिदियारिस ने वामपंथी सीरिजा पार्टी की सदस्य रेना दोउरो पर गिलास का पानी फेंका और कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य लियाना कानेली को पीटा।