सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय एक भारतीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है। सिंगापुर पुलिस का कहना है कि किशोर ने एक स्थानीय कैसीनो रिसॉर्ट में बम रखने की धमकी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचारपत्र 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के हवाले से मंगलवार को खबर दी है कि किशोर ने फेसबुक पर लिखा था कि वह 'एक बड़ा बदला लेने' और 'हर जगह थूकने' तथा 'मरीना बे सैंड्स पर बम रखने जा रहा है।
खबर में कहा गया है कि किशोर ने अपने पोस्ट में अपशब्द लिखा था और सिंगापुर की आलोचना की थी।
पुलिस का कहना है कि वह उस स्कूल के संपर्क में है जिसका जिक्र उस छात्र ने अपने फेसबुक पेज पर किया था।
किशोर के नबालिग होने के कारण यहां उसका नाम नहीं दिया जा सकता। समझा जाता है कि उसने यह चेतावनी पिछले हफ्ते दी थी।
उल्लेखनीय है कि इस अपराध के लिए बतौर जुर्माना एक लाख सिंगापुर डॉलर (80,000 अमेरिकी डॉलर) या कम से कम पांच साल की कैद या दोनों सजा दिए जाने का प्रावधान है।
Advertisement
Advertisement