Jerusalem:
इस्राइल की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि उसने गाजा पर मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में दो संदिग्ध फिलीस्तानी आतंकी मारे गए हैं। ये दोनों आतंकी एक कार में सवार थे तभी इन पर मिसाइल से हमला कर दिया गया। फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में पांच और लोग घायल हुए हैं। इस्राइली सेना का कहना है कि मरने वालों में से एक आतंकी पांच साल पहले इस्राइल के ऐलात शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में शामिल था। इस हमले में तीन इस्राइली नागरिक मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्राइल, हमला, फिलीस्तीन, आतंकी