
पश्चिमी देशों के बंधकों के सिर कलम करने के नृशंस वीडियो में नजर आए जिहादी जॉन ने झगड़ों में उलझने के बाद ब्रिटेन में सेकेंडरी स्कूल के प्रथम वर्ष में गुस्से को काबू करने की थैरेपी ली थी।
यह भी पढ़ें
इन फलों और सब्जियों के छिलके कई बीमारियों से निजात दिलाने में हैं अद्भुत, जानें कौन सी समस्या में किसका छिलका करेगा कमाल!
Mustard Oil Disadvantages: सरसों के तेल के सेवन से स्वास्थ्य को होते हैं ये 8 गंभीर नुकसान, क्या जानते हैं आप?
How Much Peanuts To Eat A Day: एक दिन में कितनी मूंगफली खाना हेल्दी है? एक्सपर्ट से जानें किस समय खाएं मूंगफली
मोहम्मद एमवाजी एक दशक पहले पश्चिमोत्तर लंदन में क्वींस पार्क के क्वींटीन क्यानस्टन स्कूल गया था।
उसके पूर्व शिक्षक ने बताया कि एमवाजी को अपनी भावनाएं काबू करने के लिए मदद की जरूरत थी और थैरेपी के बाद उसे एक सफल कहानी के तौर पर देखा गया था। उसके शिक्षक के हवाले से बीबीसी ने बताया कि हमने पाया कि उसे बहुत गुस्सा आया था और खुद को शांत करने के लिए उसे लंबा वक्त लगा। इसलिए हमने उसके गुस्से और भावनाओं को काबू करने में मदद के लिए स्कूल के रूप में काफी काम किया।
क्वींटीन क्यानस्टन स्कूल के एक बयान में बताया गया है कि यह स्तब्ध करने वाला है कि इसके पुराने छात्र इस्लामिक स्टेट में शामिल हो सकते हैं।