फिलीपींस दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर 6.2 तीव्रता के भूकंप से हिला- प्रतीकात्मक फोटो
फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पढ़ें-फिलीपींस के मिंडानाओ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप के झटके अपराह्न् 1.28 बजे महसूस किए गए, और यह मनीला के दक्षिण कोई 51 किलोमीटर दूर, पुतोल के उत्तर पूर्व में 2.5 किलोमीटर पर 168 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
वीडियो- दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए
फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप संभावित क्षेत्र 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है. जहां लगभग 7,000 बार भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश झटके मध्यम दर्जे के रहे हैं.
Advertisement
Advertisement