लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की तलाश के लिए शनिवार को भी पानी के अंदर खोज अभियान जारी है। ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने केनबरा में कहा कि अब तक पानी के अंदर 95 प्रतिशत इलाके में छानबीन की जा चुकी है।
शनिवार को ऑटोनोमस अंडरवाटर वेहिकल (एयूवी) को समुद्र के अंदर फिर से तलाशी शुरू करने के लिए भेजा गया।
मलेशियन स्टार ने बताया कि लापता विमान की खोज अभियान का यह 50वां दिन है, जबकि एमएच370 की गुमशुदगी के बारे में अब तक एक भी सुराग हाथ नहीं लगा है।
गौरतलब है कि बोइंग 777-200ईआर का मलेशियाई विमान एमएच370 7 मार्च की आधी रात को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बार लापता हो गया था। विमान में कुल 227 यात्री सवार हैं।
Advertisement
Advertisement