
शिकागो में एक अस्पताल के पास हुई गोलीबारी.
खास बातें
- शिकागो में अस्पताल के पास गोलीबारी
- कई लोगों के घायल होने की खबर
- इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
अमेरिकी मिडवेस्ट के शिकागो में एक शख्स द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर आ रही है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी शख्स ने एक अस्पताल के पास फायरिंग की है. इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है. शिकागो पुलिस प्रवक्ता एंथनी गुगलिमी ने ट्वीट कर बताया कि मिशिगन में और मर्सी अस्पताल के आस-पास यह गोलीबारी हुई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस इलाके में ना जाएं. गोलीबारी के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है
Chicago police say they are responding to a shooting near a Chicago hospital with “reports of multiple victims.”: The Associated Press #UnitedStates
— ANI (@ANI) November 19, 2018
अमेरिका में नाबालिग ने तेलंगाना के रहने वाले 61 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या की
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि अपराधी को गोली भी लगी है, लेकिन वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय सीबीएस टेलीविजन सहयोगी डब्ल्यूबीबीएम ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है.
VIDEO: पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में BSF के चार जवान शहीद