
प्रतीकात्मक फोटो
मेक्सिको पुलिस ने देह व्यापार के लिए लाई गई 30 महिलाओं को दलालों के चंगुल से छुड़ाया है. पुलिस ने इन महिलाओं को अलग-अलग जगह चलाए गए दो अभियान के तहत छुड़ाया है. पुलिस के अनुसार दलालों के चंगुल से छुड़ाई गई महिलाएं कोलंबिया और वेनेजुएला की रहने वाली हैं. पुलिस ने अपना यह अभियान तोलुका में चलाया. यहां की आबादी सबसे ज्यादा है और यह देश के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है.
यह भी पढ़ें: गोलीबारी के बाद मेक्सिको में पुलिस ने छह शव बरामद किए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
छापेमारी के दौरान छुड़ाई गई ज्यादातर महिलाओं की उम्र 21 से 39 वर्ष के बीच है. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें यहां नौकरी का लालच देकर लाया गया था. पुलिस के अनुसार महिलाओं को मेक्सिको लाने के बाद उनके पास से उनके सभी दस्तावेज छीन लिए गए थे.