प्रतीकात्मक फोटो.
तंजानिया की विक्टोरिया झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. उधर अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई.
राष्ट्रपति जॉन मैगुफली के प्रवक्ता गेर्सन सिगवा ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि खबरों के अनुसार हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. विक्टोरिया झील अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है. नौका में 100 से अधिक लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : 18 लोग को ले जा रही नाव इंद्रावती नदी में पलटी, चार लापता
उधर, अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में देश में गैरकानूनी रूप से रह रहे सात लोगों समेत नौ लोगों की मौत हो गई.
VIDEO : बच्चों से भरी नाव पलटी, दो की मौत
एरीजोना के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि यह हादसा फीनिक्स से करीब 60 मील दूर दक्षिण पूर्व में फ्लोरेंस के समीप बुधवार को देर रात में हुआ. एक वाहन की नौ लोगों को लेकर आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई.
(इनपुट एपी/एएफपी से)
Advertisement
Advertisement