नेपाल के एक शेरपा ने माउंट एवरेस्ट को 21वीं बार फतह कर शनिवार को इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वह तीसरे पर्वतारोही हैं. 47 वर्षीय कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे उंची, 8,848 मीटर की चोटी पर सुबह सवा आठ बजे पहुंचे. शंगरी-ला नेपाल ट्रेक के प्रबंध निदेशक जिबान घिमिरे ने बताया कि कामी रीता एल्पाइन एस्सेंट्स एवरेस्ट एक्सपीडिशन का हिस्सा थे.
नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे व्यक्ति हैं. उनसे पहले एपा शेरपा और फुरबा ताशी शेरपा रिकॉर्ड 21 बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे. इस मौसम में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी तक पहुंचने का सपना लेकर गए दस लोग मौत के मुंह में समा गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement