न्यूयार्क:
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों आई तल्खी के एक साल बाद अमेरिकी अधिकारी अब आतंकवाद के खिलाफ अपने इस सहयोगी देश के साथ रिश्तों की नई हद तय करने में जुटे हैं। इस कदम के तहत अमेरिका पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी गठबंधन को सीमित करेगा। इसमें आतंकवादियों के खिलाफ चुनिंदा ड्रोन हमले होंगे और सहायता राशि में भी कमी की जाएगी। न्यूयार्क टाइम्स ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है, अमेरिका इस सचाई का सामना कर रहा है कि उसकी पाकिस्तान के साथ व्यापक सुरक्षा भागीदारी का समय समाप्त हो चुका है। ऐसे में अमेरिकी अधिकारी एक बेहद सीमित मात्रा में आतंकवाद विरोधी गठबंधन को बचाने के प्रयासों में जुटे हैं। हालांकि उन्हें एहसास है कि इससे आतंकवादियों के खिलाफ हमले करने की उनकी क्षमता पेचीदा हो जाएगी और अफगानिस्तान में आपूर्ति भी प्रभावित होगी। न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिकी और पाक अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस सीमित गठबंधन के तहत अमेरिका को अपने ड्रोन हमलों को सीमित करना होगा, जमीनी स्तर पर अपने सैनिकों और जासूसों की संख्या घटानी होगी तथा पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान में गठबंधन सैनिकों के लिए आपूर्ति के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। अधिकारियों ने बताया है कि इस नए कदम के तहत पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता में भी कमी होगी।