विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

साउथ मैक्सिको : बंदूकधारियों ने दो लोगों को मारा, चार पुलिसकर्मियों को अगवा किया

राज्य सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कल हुये इस हमले में 72 साल और 64 साल के दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी.

साउथ मैक्सिको : बंदूकधारियों ने दो लोगों को मारा, चार पुलिसकर्मियों को अगवा किया
साउथ मैक्सिको : बंदूकधारियों ने दो लोगों को मारा, चार पुलिसकर्मियों को अगवा किया (प्रतीकात्मक फोटो)
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के दक्षिणी राज्य गुएरेरो में सशस्त्र हमलावरों के गिरोह ने दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी और चार पुलिस अधिकारियों का अपहरण कर लिया.

राज्य सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कल हुये इस हमले में 72 साल और 64 साल के दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी.

रॉबर्टो अल्वारेज़ ने कल एक बयान में कहा कि लापता अधिकारियों की खोज के लिए पुलिस दल भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने नकाब पहन रखे थे और आठ वाहनों के काफिले में चल रहे थे.

यह हमला राज्य की राजधानी के पास स्थित शोचिपाला शहर में हुआ. यह शहर अफीम का एक प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है और यहां मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों के बीच अक्सर टकराव होता है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: