
श्रीलंका बम धमाकों में शामिल 9 लोग, कोई धनी मसाला कारोबारी का बेटा तो कोई ब्रिटेन से ग्रैजुएट
श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री रूवन विजयवर्धन ने बताया कि ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में फिदायीन विस्फोट (Suicide Bomber) करने वाले अधिकतर आतंकी अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते थे जिनमें से एक ने ब्रिटेन में पढ़ाई की थी.
यह भी पढ़ें
Live मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी की हुई सचिन तेंदुलकर से तुलना, भारतीय फैन्स बोले - ओह भाई, मारो मुझे...
हाईवे पर आकर खड़ा हो गया हाथी, बस में सूंड डालकर दिनदहाड़े की केलों की लूट - देखें Viral Video
सुशांत सिंह राजपूत के लिए श्रीलंका में लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग, तो बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा, थैंक्यू श्रीलंका...
श्रीलंका सरकार ने कैथॉलिक गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में विस्फोटों के लिए नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को कसूरवार ठहराया है. पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनसेखरा ने प्रेस वार्ता में कहा कि ईस्टर रविवार को हुए हमले में नौ आत्मघाती हमलावरों ने हिस्सा लिया था.
एयरपोर्ट पर 19 छिपकलियों के साथ सफर कर रही थी महिला, पुलिस ने पकड़ा और...
उन्होंने कहा कि नौ में से आठ की शिनाख्त की जा चुकी है. नौवें के बारे में पुष्टि हुई है कि वह एक फिदायीन हमलावर की पत्नी है. हमलावरों के बारे में जानकारी साझा करते हुए विजयवर्धन ने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने अच्छी शिक्षा ली थी और मध्य वर्गीय या उच्च मध्य वर्गीय परिवारों से थे.
Sri Lanka Bomb Blast: तो इस वजह से श्रीलंका में भी लग सकता है बुर्के पर Ban...
उन्होंने बताया कि वे आर्थिक तौर पर काफी आत्मनिर्भर थे और उनके परिवार आर्थिक रूप से काफी स्थिर हैं. विजयवर्धन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि एक फिदायीन हमलावर ने ब्रिटेन में शिक्षा हासिल की थी और शायद बाद में ऑस्ट्रेलिया में मास्टर किया था. इसके बाद श्रीलंका वापस आ गया था.''
दो हमलावर कथित रूप से भाई थे और कोलंबो के एक धनी मसाला कारोबारी के बेटे थे. उन्होंने शंगरी-ला और सिनेमन ग्रैंड होटलों में खुद को उड़ा लिया था.
VIDEO: श्रीलंका विस्फोट: सीसीटीवी में कैद दिखा संदिग्ध हमलावर