विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

हाफिज सईद, मसूद अजहर से जुड़े संगठनों को धन देने वालों को होगी दस साल तक की जेल : पाकिस्तान

यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं.

हाफिज सईद, मसूद अजहर से जुड़े संगठनों को धन देने वालों को होगी दस साल तक की जेल : पाकिस्तान
हाफिद सईद की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा संचालित तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस साल तक की जेल की सजा होगी. यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं.

आतंकी हाफिज के संगठनों के खिलाफ कार्रवाई अमेरिकी दबाव में नहीं : पाकिस्तान

विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं.

VIDEO- परवेज मुशर्रफ ने कबूले आतंकी संगठन लश्कर से रिश्ते


इसी बीच बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान को 'मानहानि' के लिए 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने जेयूडी को चंदा एकत्र करने से प्रतिबंधित किया था.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: