
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के कथित पक्षपाती न्यूज कवरेज की आलोचना करते हुए कहा कि फॉक्स न्यूज को छोड़कर मीडिया को ‘फेक न्यूज ट्रॉफी’ के लिए प्रतियोगिता करनी चाहिए. ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमें प्रतियोगिता करनी चाहिए कि फॉक्स को छोड़कर सीएनएन सहित कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट है और आपके लोकप्रिय राष्ट्रपति (मेरे) के बारे में तथ्यों की तोड़-मरोड़ करता है.’’
We should have a contest as to which of the Networks, plus CNN and not including Fox, is the most dishonest, corrupt and/or distorted in its political coverage of your favorite President (me). They are all bad. Winner to receive the FAKE NEWS TROPHY!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2017
ट्रंप ने अपने अपने अकाउंट पर लिखा, ‘‘वे सभी बुरे हैं. फेक न्यूज ट्रॉफी के विजेता हैं.’’ ट्रम्प एक दिन पहले ही फ्लोरिडा से व्हाइट हाउस लौटे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)