विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 06, 2019

लीबिया में जारी हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने की संघर्ष विराम की अपील

मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में अपदस्थ और मारे जाने के बाद से देश में हिंसा का दौर जारी है.

Read Time: 2 mins
लीबिया में जारी हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने की संघर्ष विराम की अपील
मंगलवार को हुए हवाई हमले में करीब 40 लोगों की मौत गई.
बेनगाजी:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया में संघर्ष विराम की शुक्रवार को अपील की. त्रिपोली में पिछले तीन महीने में हुई हिंसा के दौरान मारे गए लोगों की संख्या 1000 पर पहुंच गई है. इस हिंसा में कई लोग हवाई हमले में मारे गए. मंगलवार को यहां प्रवासियों के शरणार्थी केंद्र को निशाना बनाया गया जिसमें करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 लोग घायल हो गए थे. एक साझा बयान में कहा गया कि परिषद ने पूर्वी त्रिपोली के ताजौरा शरणार्थी केन्द्र पर हुए हमले की निंदा की और सभी पक्षों से स्थिति को तत्काल नियंत्रित करने और संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता पर जोर दिया.

संयुक्त राष्ट्र ने शरणार्थी केन्द्र पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच का आह्वान किया है.     

लीबिया के शक्तिशाली खलीफा हफ्तार ने तुर्की के जहाजों और नौकाओं पर हमले का आदेश दिया

बता दें  मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में अपदस्थ और मारे जाने के बाद से देश में हिंसा का दौर जारी है. संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हवाई हमलों और गोलीबारी में करीब 1000 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 5000 लोग घायल हुए हैं.  (इनपुट-भाषा)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;