बांग्लादेश के एक राजनयिक पर आरोप लगा है कि न्यूयॉर्क शहर में उन्होंने एक विदेशी नौकर से बिना किसी भुगतान के काम करवाया और कई मौकों पर उसकी पिटाई भी की. अभियोजन पक्ष का कहना है कि 45 वर्षीय मोहम्मद शहेल्दुल इस्लाम पर धोखाधड़ी, मार-पीट, श्रम तस्करी के साथ ही कई अन्य आरोप दर्ज किए गए.
उनका कहना है कि इस्लाम अभी बांग्लादेश के उप महावाणिज्यदूत के पद पर नियुक्त है. अभियोजन पक्ष का कहना है कि वर्ष 2012 और 2013 के बीच वे मोहम्मद अमीन नाम के बांग्लादेशी नौकर को घरेलू कामकाज के लिए लाए थे और उन्होंने उससे उसका पासपोर्ट ले लिया था. अमीन को अपने काम के लिए मेहनताना नहीं दिया गया, यहां तक कि उसे धमकाया और पीटा भी गया. वह वर्ष 2016 में भाग निकला. 28 जून को इस्लाम को अदालत में फिर से पेश होना है.
Advertisement
Advertisement